“ट्रैवेल डायरी” जून 2017

ganga dussehra festival
ganga-dussehra-festival

गंगा दशहरा
यह फेस्टिवल वाराणसी में गंगा के किनारे मनाया जाता है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
कब: 4 जून
कहां: वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश

कोट्टियूर उत्सवम

kottiyoor utsavam
kottiyoor_utsavam

यह 28 दिनों तक मनाए जाने वाला फेस्टिवल है, जो अकेरे कोट्टियूर और इक्केरे कोट्टियूर मंदिर में मनाया जाता है। यह बवाली नदी के किनारे है। अकेरे मंदिर केवल इसी फेस्टिवल के दौरान खुलता है।
कब: 6 जून से
कहां: कुन्नूर, करेल

सागा दावा
यह बौद्धों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दौरान गंगटोक में बौद्ध भिक्षु पवित्र ग्रंथ के लेकर त्सुक्लखंग मोनिस्ट्री से पुर शहर में घूमते हैं।
कब: 9 जून
कहां: गंगटोक

अंबुबाची मेला

assam
ambubachi mela

यह मेला असम के गुवाहटी में कामाख्या देवी मंदिर के पास लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु यहां जुटते हैं। यह फेस्टिवल चार दिनों तक चलता है।
कब: 22 जून
कहां: गुवाहाटी

सिंधु दर्शन फेस्टिवल

lekh-ladakh
sindhu darshan festival

यह फेस्टिवल सिंधु नदी के किनारे मनाया जाता है। इस दौरान यहां के कल्चर और कलाओं को प्रदर्शित किया जाता है।
कब: जून माह
कहां: लेह-लद्दाख

पुरी रथ यात्रा
12 दिनों तक चलने वाली पुरी यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक़्त और पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
कब: 25 जून
कहां: पुरी, ओडिशा

Adventure travel, photography are my passions. Let me inspire you to travel more with crazy stories, photography, and useful tips from my travel adventures.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top