ganga-dussehra-festival |
गंगा दशहरा
यह फेस्टिवल वाराणसी में गंगा के किनारे मनाया जाता है। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
कब: 4 जून
कहां: वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश
कोट्टियूर उत्सवम
kottiyoor_utsavam |
यह 28 दिनों तक मनाए जाने वाला फेस्टिवल है, जो अकेरे कोट्टियूर और इक्केरे कोट्टियूर मंदिर में मनाया जाता है। यह बवाली नदी के किनारे है। अकेरे मंदिर केवल इसी फेस्टिवल के दौरान खुलता है।
कब: 6 जून से
कहां: कुन्नूर, करेल
सागा दावा
यह बौद्धों का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दौरान गंगटोक में बौद्ध भिक्षु पवित्र ग्रंथ के लेकर त्सुक्लखंग मोनिस्ट्री से पुर शहर में घूमते हैं।
कब: 9 जून
कहां: गंगटोक
अंबुबाची मेला
ambubachi mela |
यह मेला असम के गुवाहटी में कामाख्या देवी मंदिर के पास लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में साधु यहां जुटते हैं। यह फेस्टिवल चार दिनों तक चलता है।
कब: 22 जून
कहां: गुवाहाटी
सिंधु दर्शन फेस्टिवल
sindhu darshan festival |
यह फेस्टिवल सिंधु नदी के किनारे मनाया जाता है। इस दौरान यहां के कल्चर और कलाओं को प्रदर्शित किया जाता है।
कब: जून माह
कहां: लेह-लद्दाख
पुरी रथ यात्रा
12 दिनों तक चलने वाली पुरी यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में भक़्त और पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
कब: 25 जून
कहां: पुरी, ओडिशा