वन्य जीवों को निहारना है तो सैर करें कर्नाटक की

Bannerghatta%2BNational%2BPark%2BBangalore
Bannerghatta National Park Bangalore

आज के युवा ट्रैवलर पहले से कहीं ज्यादा समझदार हो गए हैं। वे न सिर्फ नए अनुभव हासिल करना चाहते हैं, बल्कि साइटसीइंग के अलावा स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करने को भी वरीयता देते हैं। कर्नाटक सरकार अपनी टैग लाइन ‘ एक राज्य, कई संसार’ को चरितार्थ करते हुए पर्यटकों के लिए विभिन्न तरह के पर्यटन विकल्पों को मुहैया करा रहा है। इसी को देखते हुए कर्नाटक टूरिस्ट नए वर्ष 2017 को ‘ईयर ऑफ़ द वाइल्ड’ घोषित किया है। इसके तहत पर्यटक न सिर्फ यहां के वाइल्डलाइफ को एक्सप्लोर क्र पाएंगे, बल्कि जीवन के वाइल्डसाइड का अनुभव भी कर पांएगे।
‘ईयर ऑफ़ द वाइल्ड’ अभियान की शुरुआत करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपनी अनमोल प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित हैं। यह इस उद्देश्य कि प्राप्ति के लिए उठाए जाने वाले कई कदमों से एक है। आईटी बीटी एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रियंक खड़गे ने बताया कि हम प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए काम करेंगे। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ छोड़ नहीं पाएगें। पर्यटन सचिव नवीन राज सिंह ने कहा कि हमारा यह अभियान केवल वन्य जीवों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए कर्नाटक सरकार हर तरह कि सुविधा मुहैया करा रही है। इसी के तहत हमने हैम्पी में मोटर साईकिल पर्यटन की शुरआत की है और मैसूर में एयरो स्पोटर्स स्काई डाइविंग जैसी साहसिक खेलों की पहल की है। ये सभी गतिविधियां कर्नाटक के वन्य जीवन को समझने में आपकी सहायता करेंगी।

Agumbe%2Bthe%2BEnchanting%2BLand%2Bof%2BKarnataka
Agumbe the Enchanting Land of Karnataka

एडवेंचर प्रेमियों के लिए विध्यास के दक्षिण में सबसे बड़े जंगल ट्रैक्स हैं। इसके अलावा, पश्चिमी घाटी के सदाबहार वन विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों एवं जीवों का प्राकृतिक निवास स्थान है। कई मामलों में कर्नाटक हरित आंदोलन का पथ प्रदर्शक रहा है। वर्ष 1980 में नेपाल के टाइगर टॉप्स के साथ मिलकर कर्नाटक सरकार ने जंगल लॉज एवं रिसोर्ट के माध्यम से काविनी रिवर लॉज की स्थापना की, जो वर्ष 1987 तक 100 प्रतिशत सरकारी स्वामित्व वाली इकाई बन चूका है। आज जेएलआर भारत के सबसे बड़े जंगल और ईको-लॉज का नेटवर्क बन चूका है। पुरे कर्नाटक में इसके 17 जंगल रिसोर्ट एंव 5 जगंल कैंप्स हैं। आज जेएलआर हरित प्रयोगों की एक प्रयोगशाला की तरह है। कर्नाकट के समुद्री तट, पश्चिमी घाट इसे एडवेंचर स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटीज एक लिए शानदार जगह बनाती है। वर्ष 2017 के मध्य में मंगलौर में अंतराष्ट्रीय स्तर का सर्फिग फेस्टिवल मनाया जाएगा। जिसमें कर्नाटक के बीचेज और वाटर स्पोर्ट्स को प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा, फॉरेस्ट और टूरिज्म डिपार्टमेंट ने पश्चिमी घाट में 9 ट्रैकिंग रूट की पहचान की है, जिसे जल्द ही पर्यटकों को प्रकृति संरक्षण के विषय में शिक्षित करेंगे। इन सभी गतिविधियों से कर्नाटक में पर्यटक को न केवल बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आज की पीढ़ी अनमोल प्राकृतिक विरासत से परिचित होंगे।

Adventure travel, photography are my passions. Let me inspire you to travel more with crazy stories, photography, and useful tips from my travel adventures.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top