![]() |
GoPro Camera |
गोप्रो कैमरा
अगर आपने अभी तक ट्रैवल के दौरान गोप्रो कैमरा का इस्तेमाल नहीं किया है, तो आपको अब करना चाहिए। आजकल ट्रैवल के दौरान इस कैमरा का उपयोग बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालांकि गोप्रो कैमरे थोड़े महंगे हैं, लेकिन छोटे आकर और स्मार्ट कनेक्टिविटी इसे खास बनता है। इस कैमरे को आईओएस और एंड्रॉयड फ़ोन से कंट्रोल किया जा सकता है। कैमरा वाई-फाई इनेबल है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग होता है। कैमरे को गोप्रो एप्लीकेशन से लैस किया गया है और फोटोग्राफी क्र सीधे इंस्टाग्राम या फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं। छोटे होने के बावजूद यह बेहतर फोटग्राफी में सक्षम है। इसमें खास बात यह भी कही जा सकती है कि इसे आप अपने हेलमेट में भी एडजस्ट कर रिमोट फोटोग्राफी कर सकते हैं। माइक्रो शार्ट में भी इसका कोई जवाब नहीं। मात्रा दस सेंटीमीटर कि दुरी से भी यह अच्छी तस्वीर लेने में सक्षम है। कैमरे में वाइड ऐंगल लेंस है, जो कम दुरी से भी बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है।
सोलर टॉर्च
![]() |
Solar Torch |
ट्रैकिंग पर जाने के दौरान यह डिवाइस बहुत उपयोगी होती है। ट्रैकिंग में अक्सर आप ऐसी जगह पर होते हैं, जहां बिजली की व्यवस्था न के बराबर होती है और आपका पड़ाव भी जंगल में होता है। ऐसे में आप रोशनी के लिए घंटों तक इस टॉर्च का उपयोग कर सकते हैं और चार्जिंग के लिए ज्यादा मशक्क्त की भी आवश्यकता नहीं होती है। धूप से ही यह चार्ज हो जाती है।